बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम 24 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा सहरसा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निर्णयानुसार हर वर्ष की भांंति इस वर्ष भी शुक्रवार को अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांंग पत्र समर्पित किया गया. प्रदर्शन में समाहरणालय, स्वास्थ्य, सिंचाई, पीएचडी, शिक्षा अनुसचिवीय, कृषि, सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया. मांंग पत्र में पुराना पेंशन, ठेका संविदा पर बहाल सभी प्रकार के कर्मचारियों का नियमितीकरण, निम्न वर्गीय लिपिक का 2400 ग्रेड पे, नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी का 2400 ग्रेड पे, नव नियुक्त पंचायत सेवकों, राजस्व कर्मचारी, समाहरणालय लिपिक का गृह जिला पदस्थापन एवं प्रोन्नति का लाभ, नियमित कर्मचारियों का जीवन बीमा दस लाख तक, सचिवालय के तर्ज पर क्षेत्रिय कार्यालयों में सप्ताह में पांंच दिनों का कार्य दिवस, स्वास्थ्य कर्मियों के चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन में उनकी सभी मांंगों को सरकार पहल कर अविलंब पूरा करने, शिक्षा विभाग में दैनिक कार्यों का समय पूर्व की भांंति निर्धारित करने सहित 24 सूत्री मांंग पत्र समर्पित किया गया. कमांड कर्मचारियों का समायोजन जल संसाधन विभाग में हो इस संबंध में अलग से मुख्यमंत्री के नाम पत्र समर्पित किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों का विगत दिनों से चल रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन के संबंध में पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते समाधान की दिशा में कार्रवाई की मांंग की गयी. प्रदर्शन में समाहरणालय संघ अध्यक्ष रमण कुमार, मंत्री समरेंद्र सिंह, सूरज, महासंघ पदधारक ललित नारायण मिश्रा, अमरनाथ चौबे, स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष नंदकुमार खां, मंत्री धर्मेंद्र कुमार, सावन कर्ण, अभिषेक कुमार, पंकज झा, कुमार प्रियांशु सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, प्रीतम, हर्षवर्धन, राजेश नंदन झा, मंत्री शशिशेखर सिंह, उमेश यादव, मंत्री खगेस सिंह, अमित भारद्वाज, रामचंद्र मंडल, बच्चा सिंह, एनएचएम कर्मी राजीव कुमार, अजीत कुमार, दिनेश कुमार, दिनेश चौधरी, गौरव कुमार, नरेंद्र, दिनेश कुमावत, अंकित, आशीष, प्रवुण, उत्तम, ललिता, ग्रेड ए गुरमीत, लवकुश, विपुल, महेंद्र, पूजा, राणा, सोनी प्रिया, बंधना कुमारी, शीतल सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है