संवाददाता, पटना एसएससी ने ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर परीक्षा की तिथि देख सकते हैं. एसएससी नौ से 26 सितंबर तक सीजीएल परीक्षा आयोजित करेगा. कुल 17 दिनों तक अलग-अलग शिफ्टों में एग्जाम आयोजित किया जायेगा. एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसमें चार भाग होंगे, जिनमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे. जो अधिकतम 200 अंकों के होंगे. परीक्षा 60 मिनट की समय सीमा के भीतर पूरी करनी होगी. टियर 1 परीक्षा सिर्फ टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालिफाइंग है. इसके अंक फाइनल सेलेक्शन में नहीं जुड़ेंगे. परीक्षा में चार मुख्य भाग शामिल होंगे, जिसमें रीजनिंग, मैथ, इंग्लिश और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जायेंगे. हर सब्जेक्ट से 25 प्रश्न क्वेश्चन पेपर में होंगे. 100 सवाल होंगे. हर एक सवाल के दो अंक होंगे. हर गलत जवाब के लिए आपके सही जवाब के अंकों में से 0.5 अंक काट लिये जायेंगे. टियर 1 की परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक भी निर्धारित हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने होंगे. ओबीसी और इडब्ल्यूएस के लिए आवश्यक योग्यता अंक 25% निर्धारित है. एससी और एसटी सहित अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कुल अंकों का कम से कम 20% अंक लाने होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है