क्यूआर कोड लाने के लिए सहरसा से समस्तीपुर भेजे गये रेल कर्मचारी सहरसा, मानसी, पूर्णिया, फारबिसगंज सभी रेलखंड के स्टेशनों पर इस नयी सुविधा की होगी शुरुआतसहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर को डायनेमिक क्यूआर कोड से किया जायेगा लैस समस्तीपुर रेलखंड में आरक्षित सहित विभिन्न टिकट काउंटर पर लगेंगे 54 डिवाइस सहरसा जंक्शन पर दो से तीन दिनों में इस सुविधा की होगी शुरुआत प्रभात खबर खास सहरसा अब आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर यात्रियों को लाइन में खड़े होकर झंझट पूरी तरह से समाप्त होगा. रेलवे ने नयी प्रणाली सिस्टम की शुरुआत की है. अब क्यूआर कोड सिस्टम से ही यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर पर अपने मोबाइल से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल में इस सुविधा की शुरुआत शुरू कर दी है. सर्वप्रथम समस्तीपुर जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर को गुरुवार को डायनेमिक क्यूआर कोड से लैस कर दिया गया. सभी टिकट काउंटर पर यह डिवाइस दे दिया गया है. जिसे सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है. हालांकि आरक्षित टिकट काउंटर पर फिलहाल यह डिवाइस बाद में दिया जायेगा. वहीं सहरसा जंक्शन पर इस सुविधा की शुरुआत दो से तीन दिनों में शुरू कर दी जायेगी. सर्वप्रथम सहरसा जंक्शन पर प्रत्येक अनारक्षित टिकट काउंटर को क्यूआर कोड सिस्टम से लैस किया जायेगा. इस संदर्भ में शुक्रवार को रेल विभाग की एक टीम क्यूआर कोड लाने के लिए समस्तीपुर भेजी गयी. पेटीएम और एप के माध्यम से होगा भुगतान इस डिवाइस के लग जाने के बाद क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट के लिए किए जाने वाला भुगतान सीधे रेलवे के खाते में जायेगा. ऐसे में यात्री पेटीएम जैसे एप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट का भुगतान कर पायेंगे. रेलखंड में लगेंगे 54 डिवाइस पहले चरण में मेजर स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत होगी. जिसमें समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर, सुपौल, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया स्टेशन आदि शामिल है. वहीं दूसरे चरण में समस्तीपुर रेलखंड के रोसरा, अंगरघाट, हसनपुर बदला घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी आदि स्टेशनों पर डिवाइस लगाये जायेंगे. रेल अधिकारियों के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर सभी स्टेशनों को इस सुविधा से लैस कर दिया जायेगा. संभवत इसी सप्ताह यह डिवाइस लगाकर काम करने की शुरुआत कर दी जायेगी. बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल को विभिन्न टिकट काउंटर के लिए कृष की ओर से 330 डिवाइस क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है, जिसे लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है