17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवहट्टा के विभिन्न घाटों पर निशुल्क नाव रहेंगे उपलब्ध

बाढ़ जन्य परिस्थितियों, जल जमाव से निपटने को लेकर की गयी तैयारियों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा,

बाढ़ जन्य परिस्थितियों, जल जमाव से निबटने को लेकर की गयी तैयारियों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा, दिया दिशा निर्देश सहरसा जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में बाढ़ जन्य परिस्थितियों, जिला मुख्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में जल जमाव से निपटने को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिला मुख्यालय में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही कार्रवाई को लेकर नगर निगम आयुक्त मुमुक्षु चौधरी ने बताया कि नालों की सफाई कार्य निरंतर प्रगति पर है. सफाई व्यवस्था, नाला उड़ाही संबंधित प्राप्त शिकायत के त्वरित समाधान निमित्त नियंत्रण कक्ष टॉल फ्री नंबर 06478-291068 लगातार कार्यशील है. जिले के तहत अन्य नगर निकाय क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर, नवहट्टा, सोनवर्षा, बनगांव एवं सौरबाजार से संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में नाला उड़ाही कार्य निरंतर क्रियान्वित होने के संबंध के जानकारी दी. जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान एवं सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों के यथाशीघ्र क्रय के लिए निर्देशित किया. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संभावित बाढ़ जन्य परिस्थितियों से निपटने के लिए की जा रही तैयारी क्रम में सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं, एंटी रेबीज एवं एंटी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्हें प्रखंड में क्रियाशील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों के भौतिक सत्यापन, समीक्षा, संभावित बाढ़ से सामान्यत: प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में कार्यरत चलंत मेडिकल टीम द्वारा रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों के नियमित पर्यवेक्षण व समीक्षा का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले नवहट्टा के चिन्हित क्षेत्रों में आम जनता की सुविधा के लिए कुल दस सरकारी नावों का परिचालन किया जा रहा है. नावों के नियमानुसार परिचालन का निर्देश दिया गया है. बाढ़ आश्रय के रूप में चिन्हित स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं सत्यापन क्रम में अतिक्रमण पाये जाने की स्थिति में अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला पशुपालन पदाधिकारी को चलंत पशु चिकित्सा दल को तटबंध के आंतरिक क्षेत्रों में भी क्रियाशील करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी सिमरी बख्तियारपुर को सड़कों के समुचित संधारण एवं लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की सख्त हिदायत दी. कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण कोपरिया एवं चंद्रायन को तटबंधों की सतत निगरानी एवं समुचित संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. अन्य सभी विभागों को भी निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीशा कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजीव कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा, डीएसओ, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. इन तय रूटों पर चलेगी निशुल्क सरकारी नाव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नवहट्टा के विभिन्न पंचायतों में निशुल्क सरकारी नाव के परिचालन की व्यवस्था की गयी है. इसके तहत नाव मलिक पप्पू कुमार को केदली पंचायत के इटू से पहाड़पुर, जवाहर यादव को केदली पंचायत के अस्से से रामपुर चाही, दिलीप यादव को हाटी पंचायत के झकराहा टोल से बरही स्पर, चंद्रदेव यादव को हाटी पंचायत के हाटी घाट से बराही घाट, रामचंद्र यादव को सत्तौर पंचायत के विरजाईन से एकाढ़ घाट, हरी मुखिया को केदली पंचायत में सुरक्षित रखा गया है. वही मो रुस्तम को बकुनिया पंचायत के इटू से परताहा, फुलेश्वर मुखिया को डरहार पंचायत के इटू से महुआ चाही एवं राजेश्वर मुखिया को केदली पंचायत में सुरक्षित रखा गया है. वहीं शरद यादव को केदली पंचायत के इटू से रामपुर, कमलेश्वरी महतो को बकुनिया पंचायत के बकुनिया हरिजन टोला, संजीव मुखिया को हाटी पंचायत के मुरलीपुरा घाट से देवका घाट, दिनेश यादव को हाटी पंचायत के हाटी घाट से मुरलीपुर घाट, बेचन यादव को हाटी पंचायत के हाटी घाट से बराही घाट, महादेव मुखिया को केदली पंचायत के दुखरण टोला से पूर्वी कोसी बांध एवं दारा सिंह को हाटी पंचायत के इटू घाट से बराही घाट में निशुल्क नौका परिचालन करेंगे. विभिन्न पंचायतों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिषी के ओर से विभिन्न पंचायतों में सोमवार से शनिवार तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. सोमवार को तेलवा पंचायत में डॉ सरोज कुमार, मो इरफान एवं अमरेंद्र कुमार, मंगलवार को राजनपुर पंचायत में डॉ कंचन कुमारी, रेखा कुमारी, अमरेंद्र कुमार, बुधवार को कुंदह पंचायत में डॉ तैयबा नाजनी, शिव किशोर, गुरुवार को ऐना पंचायत में डॉ अंकिता कुमारी, अमरेंद्र कुमार, शुक्रवार को घोंघेपुर पंचायत में डॉ सविता कुमारी, अमरेंद्र कुमार शनिवार को आरापट्टी पंचायत में डॉ नौशाबा अकबर एवं अमरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें