संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड मजदूर यूनियन ने निकाला प्रतिरोध मार्च समाहरणालय पर प्रदर्शन करते लगाये सरकार विरोधी नारे सहरसा संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड मजदूर यूनियन के राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारा लगाते महंगाई को जो ना रोके वो सरकार निकम्मी है. जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है. मजदूर विरोधी सरकार मुर्दाबाद सहित अन्य नारे लगाते शहर के चांदनी चौक, महावीर चौक, शंकर चौक, डीबी रोड, थाना चौक, कुंवर सिंह चौक होते जिला समाहरणालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते बिहार राज्य किसान सभा राज्य महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जनविरोधी सरकार है.
Worker Protest: डबल इंजन सरकार बनी गरीबों की दुश्मन
देश में धर्म के नाम पर नफरत की बीज बो रहे हैं. श्रम कानून को खत्म कर देश के मेहनतकशों के घाव में नमक डालने का काम किया है. वहीं किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा कि बिहार के डबल इंजन सरकार में पूरे बिहार में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घरों को तोड़ा जा रहा है. पर्चा वाली जमीन को गलत तरीके से भू माफिया पुलिस गठजोड़ से बेदखल किया जा रहा है. जिसके खिलाफ बड़ा आंदोलन का शंखनाद किया गया है. मिड डे मिल. वर्क्स रसोईया यूनियन जिला सचिव व्यास प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार मजदूर विरोधी सरकार है. रसोईया को कम से कम जीने लायक 18 हजार रूपया प्रतिमाह दिया जाये एवं दस माह के बदले 12 महीने का रूपया दिया जाये. रसोईया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये. वहीं विभिन्न केंद्रीय ट्रेंड यूनियन के मजदूर नेताओं ने मजदूर विरोधी चार लेबर कोर्ड वापस लेने, श्रम विभाग में धांधली पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पतरघट श्रम प्रवर्तन रोशन कुमार पर साइबर क्राइम विभाग द्रारा एफआईआर दर्ज किया गया है, जो अभियुक्त हैं. जिसकी अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
Worker Protest: मौके पर मौजूद लोग
मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर किसान सभा जिला मिथिलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष कृष्ण दयाल यादव, किसान नेता रमेश यादव, हृदय नारायण यादव, दिनेश साह, दिलीप ठाकुर, शिवशंकर शर्मा, त्रिभुवन पासवान, विद्यानंद यादव, केशव कुमार, गुरूदेव शर्मा, सीटू के नसीम उद्दीन, दुखी शर्मा, नसीम मिस्त्री, रामविलास पासवान, बलराम यादव, धनेश्वर सादा, डोमी पासवान, विनोद यादव, समरूल, एडवा नेत्री अनिता देवी, चन्द्राकाला देवी, नौजवान सभा नेता कुलानन्द कुमार, मनोज शर्मा, बद्रीनारायण मंडल, रमेश शर्मा, कैलाश स्वर्णकार, निर्मल कुमार, एटक जिला मंत्री प्रभुलाल दास, भवेश यादव, दिलीप कुमार, एक्टू के मुकेश कुमार, माले युवा नेता कुंदन यादव, सागर कुमार शर्मा, रमेश शर्मा, छोटेलाल पासवान, विलक्षण शर्मा, बमभोली सादा, भूलकुन देवी, प्रवेश कुमार, इंटक के सत्यनारायण चौपाल, रसोईया यूनियन के ममता देवी, हीरा देवी, अनिता देवी, सोनी देवी सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया.