21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood Impact on Agriculture: नेपाल की लगातार बारिश से नूना नदी उफान पर, सिकटी में धान की फसल पर मंडराया खतरा

Flood Impact on Agriculture: नेपाल की लगातार बारिश से नूना नदी उफान पर, सिकटी में धान की फसल पर मंडराया खतरानेपाल में भारी बारिश से नूना नदी का जलस्तर बढ़ा, सिकटी के निचले इलाकों में बाढ़ से धान की फसल बर्बादी के कगार पर, ग्रामीणों की स्थिति बेहद चिंताजनक.

Flood Impact on Agriculture: नेपाल के तराई व जलग्रहण क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण प्रखंड के पूर्वी भाग होकर बहने वाली नदी नूना के जल स्तर में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण निचले भाग में बाढ़ का पानी फैल रहा है. निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने से खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है. जानकारी अनुसार नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में बुधवार की देर रात्रि से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण नूना नदी के जल में लगातार वृद्धि होने के कारण नदियों के किनारे बसे दर्जनों गांव में पानी फैलने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है.

Flood Impact on Agriculture: किसानों को हो रही हैं तमाम दिक्कतें

सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालक किसानों को हो गयी है. पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो तो कैसे हो. इससे इतर धान के खेतों में लगातार बाढ़ का पानी जमा होने के कारण इसके साथ बह कर आए गाद व बालू के जमे होने से धान के पौधे में गलन पैदा होने लगा है. किसानों की सबसे बड़ी समस्या यही है जिससे किसान हलकान हो रहे हैं. पररिया पंचायत के उप मुखिया राजेश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत साह, ताहिर, नाजिम,असगर सहित दर्जनों ग्रामीण बताते हैं कि नदी की मुख्य धारा को बांधने व सामाजिक वैमनस्य के कारण उत्पन्न स्थिति में पश्चिमी भाग में बांध बनाना इस क्षेत्र की बर्बादी का मुख्य कारण हो गया है. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पूर्णरूप से बर्बाद हो रहा है.

बाढ़ के पानी का आलम ये है कि प्रखंड़ क्षेत्र में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति में दर्जनों जगहों पर सड़कों पर गढ्ढे बन गये हैं. जिसको जान जोखिम में डाल कर स्कूली बच्चे बांस का चचाल पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें