पौआखाली.पौआखाली नगर में रसिया रोड स्थित गुंजा ज्वेलरी शॉप में बुधवार की अहले सुबह घटित चोरी कांड का जल्द उद्भेदन करने का पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा.पुलिस सूत्रों के अनुसार तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पुलिस को इस कांड में अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिसके जरिए पुलिस इस चोरी कांड में संलिप्त चोरों को गिरफ्तार कर मामले के उद्भेदन में बहुत जल्द कामयाब हो जायेगी.
दरअसल पुलिस को टॉवर डंप के जरिए चोरी की घटना के वक्त वारदात वाले स्थल पर एक्टिव मोड पर रहने वाले कुछ मोबाईल फोन जिसे ट्रैक किया गया था उनके नंबर प्राप्त हुए हैं जिनमें से कुछ नंबर संदिग्ध बताए जा रहे हैं.पुलिस अब उन्हीं संदिग्ध फोन नंबरों के जरिए शातिर चोरों के ठिकाने तक पहुंचने की जुगत में लगी है.हालांकि पुलिस के हाथ अब भी खाली है लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस के हाथ ज्यादे दिनों तक खाली नहीं रहने वाले हैं जल्द ही मुजरिम कानून के शिकंजे में होंगे.वैसे पौआखाली में हाल के दिनों में हों या फिर पिछले कुछ सालों के अंदर घटित चोरी जैसी वारदातों के तरीकों पर गौर करें तो शातिर चोरों के गिरोह ने लोहे की शटर से लेकर ईट की दीवार को तोड़कर घटनाओं को अंजाम दिया था लेकिन अंतत वे पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये.क्या है मामला
बुधवार की अहले सुबह करीब चार से साढ़े चार बजे के बीच नगर के वार्ड नंबर आठ स्थित नानकार टोला में रसिया रोड से सटे गुंजा ज्वेलरी शॉप की दीवार को तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे हजारों रुपए मूल्य चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली थी.पीड़ित व्यवसायी के द्वारा घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने के बाद से ही अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है