15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के संरक्षक है आदिवासी : विधायक

विश्व आदिवासी दिवस पर छेछाड़ी आदिवासी युवा जागृति मंच द्वारा शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

महुआडांड़. विश्व आदिवासी दिवस पर छेछाड़ी आदिवासी युवा जागृति मंच द्वारा शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का स्वागत आदिवासी युवा जागृति मंच द्वारा किया गया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी, जो शास्त्री चौक होते हुए प्रखंड परिसर पहुंची. वहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शोभायात्रा 21 पड़हा स्थल चटकपुर पहुंची. यहां पाहन रेफैल कुजूर, सूबेदार कुजूर, विनोद उरांव, लालसाय उरांव व नरेंद्र नागेसिया ने पूजा करायी. मौके पर विधायक ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति से सीखने की जरूरत है. आदिवासी को पर्यावरण का संरक्षक माना गया है. जेरोम जेराल्ड कुजूर ने विश्व आदिवासी दिवस को हम अधिकार दिवस के रूप में मनाते हैं. संयुक्त राष्ट्र आम सभा द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांव की टीम के बीच आदिवासी डांस मुकाबला हुआ. कार्यक्रम में फादर दिलीप एक्का, अजीत पाल कुजूर, विनोद उरांव, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, इफ्तेखार अहमद, मंदीप मिंज सहित सभी पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें