इसीएल मुगमा क्षेत्र की हड़ियाजाम कोलियरी की 27 नंबर खदान में कार्य के दौरान तबीयत बिगड़ने से केबल मैन नवगोपाल बाउरी (54) की अपराह्न साढ़े तीन बजे मौत हो गयी. सूचना मिलने पर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि कोलियरी पहुंचे और मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग करने लगे. कोलियरी अभिकर्ता सतानंद शर्मा, मैनेजर विजय कुमार सिंह, एपीएम रतिमोहन शर्मा ने पहुंच कर मृतक के परिजनों व यूनियन नेताओं से वार्ता की. तत्काल मृतक के बड़े पुत्र भरत चंद्र बाउरी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी. दाह-संस्कार के लिए 50 हजार रुपये दिये गये. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर जिप सदस्य बादल चंद्र बाउरी, आगम राम, कमल बनर्जी, रामजी यादव, अमित मुखर्जी, पापन चटर्जी, बामापदो मोदक, सकलदेव प्रसाद, उमेश गोस्वामी, उत्तम कर, मनभोला कुंभकार, विनोद सिंह, लखी देवी, जगदीश शर्मा, गणेश धर, काशीनाथ कोयरी, डोमन सिकंदर तथा प्रबंधन से डॉ सुनील कुमार, डॉ निशांत कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह आदि थे. मृतक नवगोपाल केलियासोल के जयपुर गांव का रहने वाला था. घटना के बाद उसकी पत्नी माधुरी बाउरी, पुत्र भरत चंद्र बाउरी व चार बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है