24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News: मधुपुर को जिला बनाने को लेकर राज्य सरकार भी है गंभीर: मंत्री हफीजुल हसन

Deoghar News: मांग-पत्र मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार मधुपुर को जिला बनाने के प्रति गंभीर है. हेलीपैड समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर मधुपुर को जिला बनाया जायेगा.

Deoghar News: नागरिक समिति मधुपुर व जिला बनाओ संघर्ष समिति के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन के आवास पर उनसे मिलकर मधुपुर को जिला बनाने संबंधी मांग-पत्र सौंपा.

पत्र में क्या कहा?

पत्र में कहा कि मधुपुर अनुमंडल के नागरिक कई वर्षों से यह मांग कर रहें है कि मधुपुर को जिला बनाया जायें. इसके पहले भी आपके द्वारा कई बार जिला बनाने का आश्वासन दिया जा चुका है. मधुपुर के विधायक व पूर्व मंत्री दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी का भी सपना था, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका.

जिले के सभी अर्हता को पूरा करता है मधुपुर

बताया कि मधुपुर जिला बनने की सभी अर्हता को पूरा करता है. मधुपुर में पॉलिटेक्निक संस्थान, आईटीआई संस्थान, बीएड कॉलेज, केंद्रीय स्तर विभाग, केंद्रीय विद्यालय, महिला डिग्री कॉलेज, मुख्य रेलखंड का प्रमुख रेलवे स्टेशन, उपकारा भवन और अनुमंडल अस्पताल सभी बनकर तैयार है.

सात लाख से ऊपर है आबादी

इसके साथ ही, मधुपुर अनुमंडल एक लाख 35 हजार 938 वर्ग हेक्टर क्षेत्र को मधुपुर जिला में शामिल करने की मांग की जा रही है. मधुपुर क्षेत्र की आबादी करीब सात लाख से ऊपर है, जिसमें मधुपुर, करौं, मारगोमुंडा, पालाजोरी व सारठ प्रखंड शामिल है. यह इलाका आदिवासी बहुल इलाका रहा है. कहा कि जिला बन जाने से तेजी से विकास होगा.

Also read: Jharkhand Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य की अद्भुत छटा को समेटे हुए हैं पालना डैम

जिला बनाने के प्रति गंभीर है सरकार

मांग-पत्र मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार मधुपुर को जिला बनाने के प्रति गंभीर है. हेलीपैड समेत अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कर मधुपुर को जिला बनाया जायेगा. मौके पर नागरिक समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ कैशर, हाजी अल्ताफ हुसैन, ऐनूल होदा, सुल्तान अहमद, सरोज शर्मा, महेश मिश्रा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

Also read:World Tribal Day: चिड़िया की मौत और शुरू हुई अहिंसा यात्रा, शिबू सोरेन कैसे बने दिशोम गुरु?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें