किशनगंज.किशनगंज शहर के खगड़ा पासवान टोला स्थित काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा की नाक से खून के रिसाव की खबर से भक्तों की भारी भीड़ जुट गयी. मिली जानकारी सुबह कुछ महिलाएं पूजा के लिए मंदिर पहुंची तो उन्हें माँ काली की प्रतिमा में यह अद्भुत नजारा देखा. इसके बाद जैसे ही यह खबर फैली इसे देखने के लिए काली मंदिर में भक्तों की कतार लग गई. करीब दो घंटे बाद प्रतिमा में यह बंद हो गया. वही मंदिर के पुजारी और पंडित विजय झा ने बताया कि मां काली की प्रतिमा से लगभग 11:00 बजे से खून निकलने का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोग मां की पूजा अर्चना करने आए थे तभी एक महिला ने देखा की मां की नाक से कुछ लाल रंग के पदार्थ निकल रहा है. तभी पूजा अर्चना करने आई महिलाएं घबरा गईं और उस महिला के द्वारा आसपास के लोगों को यह सूचना दी गयी. सूचना बाद आस पास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं मां काली की प्रतिमा की नाक से लाल रंग का पदार्थ निकल रहा है. जब हाथ में लेकर देखें और कपड़ा में उसे साफ कर के देखा तो पता चला कि यह खून है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है