30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने दिया धरना

अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को शहर के कछारी चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिभा स्थल पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया.

जमुई. अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को शहर के कछारी चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिभा स्थल पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय ट्रेड यूनियन सीटू जिला सचिव नरेश यादव द्वारा किया गया. इस धरना कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के सीटू एक्टू, एटक, इटक, किसान खेत मजदूर, किसान सभा, यूनियन भवन निर्माण, बीड़ी मजदूर यूनियन, आशा, ममता, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका सहित सभी श्रमिक शामिल हुये. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नरेश यादव ने कहा कि सरकार हम लोगों की सभी 17 सूत्री मांगों को अभिलंब पूरा करें अन्यथा हम लोगों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों का साथ अन्याय हो रहा है. बिहार के किसान सैकड़ों वर्षों से अपने खेत का जोत आवाद करते आ रहे हैं. जमीन का म्यूटेशन भी हुआ है ऑनलाइन रसीद भी कट रही है. सरकार के रेवेन्यू भी किसान दे रहे हैं जमीन का एलपीसी भी बना हुआ है. रजिस्टर टू पर भी खाता खेसरा रखवा जमाबंदी दर्ज है. ऑनलाइन रसीद काटने से पहले ऑफ लाइन रशीद भी 50 से अधिक बार किसानों ने कटवा लिया है. तब भी सरकार जमीन को गैरमजरूआ बताकर हड़पना चाह रही है. सरकार इस कानून को वापस ले नहीं तो पूरे बिहार के किसान आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे. उन्होंने किसानों को कर्ज को माफ करने, किसानों को बिजली बिल माफ करने, किसने की खेती के लिए मुक्त बिजली मुहैया कराने, भूमि विहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने, प्रधानमंत्री आवास योजना तक मिलने वाली आवास में घूसखोरी बंद करने, 2014 से बीड़ी श्रमिकों का आवास एवं परिचय पत्र बनाना बंद है इसे शीघ्र चालू करने, बीड़ी श्रमिकों के लिए भारत सरकार द्वारा 16 योजना बनाई है लेकिन एक भी योजना चालू नहीं है इसको चालू करने सहित अन्य मांगे शामिल है. मौके पर इक्टू के जिला सचिव वासुदेव राय, एटक के सूर्य मोहन रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें