मुजफ्फरपुर. सोशल वर्कर फॉर वुमेन एंपावरमेंट की ओर से माड़ीपुर स्थित होटल में सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मेहंदी, गायन व नृत्य प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इसमें विजयी सदस्याओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. महिलाओं ने सावन के गीतों पर जमकर धमाल मचाया. मौके पर अध्यक्ष रानू गुप्ता, कोषाध्यक्ष बेनु वर्तिका, सचिव पूनम गुप्ता, मीडिया प्रभारी मीरा जायसवाल, सदस्य पलक अग्रवाल, उजाला गुप्ता, मीना गुप्ता, श्रुति श्रेया, रानी तिवारी, रेखा ठाकुर, अर्चना सिंह व संयोजक बबली मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है