वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अवैध बालू धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को सुबह में जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते रामदयालु पटना रोड में मलंग स्थान के समीप आठ ट्रक को जब्त किया. इन सभी को जब्त करते हुए सदर थाना के हवाले किया गया और ट्रक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए खनन निरीक्षक ने आवेदन किया. सुबह सुबह अचानक टीम के पहुंचते ही सड़क किनारे बालू लादकर खड़े ट्रक के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. छापेमारी करने पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन के लोगों ने सभी गाड़ियों का फोटो खींच कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सदर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया है. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू के ट्रक रामदयालु पटना रोड में मलंग स्थान के समीप खड़ा रहते हैं. इस कारण प्राय वहां जाम की समस्या होती है और कई बार दुर्घटना घट जाती है. ऐसे में शुक्रवार की सुबह पूरी टीम के साथ वह छापेमारी करने पहुंचे. वरीय अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद ट्रक को थाने के हवाले किया गया. आगे भी इस तरह कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं जिला खनन पदाधिकारी हरेश कुमार ने जब्त 8 ट्रक की सूची डीटीओ को उपलब्ध कराते हुए उस पर जुर्माना कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. कार्रवाई के दौरान एक ट्रक पलट गया, जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया. कार्रवाई में एसडीओ पूर्वी के साथ डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव, जिला खनन पदाधिकारी हरेश कुमार, एडीटीओ राजू कुमार, एसडीपीओ टू विनिता सिन्हा, एमवीआइ राकेश रंजन, सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है