मुजफ्फरपुर. जीएसटी पंजीकरण अब बायोमैट्रिक प्रणाली से किया जायेगा. जीएसटी के फर्ची चालान और धोखाधड़ी को रोकने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह निर्देश दिया है. इसके लिए सूबे में 41 सुविधा केंद्र की स्थापना की जा रही हे. इसमें 10 सुविधा केंद्र जीएसटी प्राधिकार व 31 सुविधा केंद्र राज्य कर विभाग द्वारा संचालित किए जायेंगे. इसी माह के अंत तक यह नयी व्यवस्था चालू की जायेगी. मुजफ्फरपुर में सुविधा केंद्र इमलीचट्टी, माड़ीपुर पुल के सीमप सहायक आयुक्त कार्यालय सीजीएसटी व केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सदर अस्पताल के राज्य कर विभाग के पूर्वी अंचल में बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है