सकरा़ प्रखंड में शुक्रवार को भूमि सर्वे का काम शुरू हो गया है. इसकी जानकारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अर्चना कुमारी एवं सर्वे कानगोय आमीर एकबाल ने दी. बताया कि शुक्रवार को अजीजनगर मड़वन पंचायत के धर्मपुर सुस्ता एवं नारायणपुर सपांही गांव से भूमि सर्वे कार्य के लिए प्रथम चरण का काम आरंभ किया गया है. आरंभ में सर्वे अमीन के द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों से भूमि सर्वे के लिए प्रपत्र 1 एवं प्रपत्र 2 भर कर जमा कराने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया गया. उक्त अधिकारी ने बताया कि प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए गांव स्तर पर अमीन की तैनाती की गयी है. अमीन प्रत्येक गांव में आम सभा कर लोगों को भूमि सर्वे की जानकारी के साथ प्रपत्र भरकर जमा करने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि जो लोग गांव से बाहर रहते हैं, वैसे लोग ऑनलाइन भी प्रपत्र भर कर भेज सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है