बंदरा़ पृथ्वी दिवस पर शुक्रवार को प्रखंड के विद्यालयों में पौधारोपण के साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित 11 सूत्री संकल्प दिलाये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैंगरी में एचएम ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने पौधारोपण कर पृथ्वी संरक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए पृथ्वी की अहमियत को समझाया. एचएम ने कहा कि पौधारोपण मानव समाज का दायित्व है. वृक्ष हमारे जीवन को सुखी व संतुलित बनाये रखता है. इसलिए पाठ्यक्रम में पौधारोपण को भी प्रमुख स्थान देने के साथ पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. इस दौरान शिक्षक इंतखाब आलम खां, आशा कुमारी, मोहम्मद गुलाम मुज्तबा, श्वेता कुमारी, सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है