27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई समेत 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

भारतीय की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी बीस सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, धरना दिया.

मंसूरचक. भारतीय की कम्युनिस्ट पार्टी ने अपनी बीस सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, धरना दिया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो ने की. मंच संचालन रंजीत कुमार महतो ने किया. धरना की मुख्य मांग महंगाई पर रोक लगाने, प्राइवेट मोबाइल कंपनी द्वारा बढ़ाई गयी रिचार्ज मूल्य पर रोक लगाने, सरकारी बीएसएनएल को मजबूत करने, राशन कार्ड में छुटे हुए लोगों का नाम शामिल कर प्रत्येक व्यक्ति को 15 किलों गेहूं, 15 किलो चावल, सरसों तेल, दाल मुफ्त में दिये जाने, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को नियमित रूप से दो हजार रुपये प्रति माह पेंशन दिये जाने, सभी भूमिहीनों को पांच -पांच डिसमिल जमीन एवं पक्का आवास दिये जाने, विशेष अभियान चलाकर भूमिहीनों को पर्चा दिये जाने, सभी वार्डों में छुटे हुये लोगों को नल जल योजना से शीघ्र जोड़े जाने, सभी टोला मुहल्ला में निजी जमीन का मुआवजा देकर सड़क मार्ग से जोड़ने,लंबित जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र का शीघ्र निराकरण करने, बाल विकास परियोजना कार्यालय में ब्याप्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसने, बिजली आपूर्ति नियमित कर बिल में सुघार करने, सभी वर्षों से परे जर्जर बिजली तार पोल को बदलने, किसान, गरीब लोगों को बैंक कर्ज माफ करने सहित अन्य मागे शामिल हैं. धरना को भाकपा राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतों, बहरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर, प्रमोद कुमार महतो, रामनरेश महतों,शिवचन्द्र महतों,परवेज आलम सहित अन्य ने संबोधित करते हुए राज्य, केंद्र सरकार को किसान,गरीब, मजदूर विरोधी बताया. धरना के अंत में पांच सदस्यीय टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार से मिलकर मांग पत्र को सौंप. उक्त नेता, कार्यकर्ताओं ने कहा कि शीघ्र ही अगर मांग पत्र पर बिंदुवार कार्य का निष्पादन नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन पुन: चलाने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें