वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार संविदा एएनएम-आर संघर्ष मोर्चा महासंघ गोप गुट के बैनर तले एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर कर्मियों ने जिला समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. वहीं एफआरएएस एप से उपस्थिति पर रोक व समान काम-समान वेतन समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की. कर्मियों ने बिहार सरकार व स्वास्थ्य विभाग से अविलंब मांग पूरा करने को कहा. पांच सदस्यीय टीम ने जिला पदाधिकारी के प्रभारी पदाधिकारी से वार्ता की. वार्ता के दौरान प्रभारी पदाधिकारी ने मांग को मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया. कर्मियों ने बताया कि सिविल सर्जन के साथ सोमवार को वार्ता होगी. सरकार की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाने से कर्मियों में गहरी नाराजगी है. जिले के सभी प्रखंडों 250 एएनएम-आर ने भागीदारी की. कर्मियों ने कहा कि कार्य स्थल पर बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जायज मांगों को पूरा करना होगा, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में महासंघ गोप गुट के राज्य सचिव गोपाल कुमार, जिला सचिव कर्मचारी महासंघ गोप गुट के श्याम नंदन सिंह, अनुमंडल सचिव ब्रजराज चौधरी, बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अविनाश कुमार, एएनएम-आर के जिला सचिव पूजा कुमारी, जिला अध्यक्ष वर्षा कुमारी, उपाध्यक्ष सोनी कुमारी समेत अन्य कर्मी हैं. मौके पर अभिलाषा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रेखा कुमारी, बबली कुमारी, प्रतिमा भारती, कोमल कुमारी, मोनिका कुमारी, डेजी कुमारी, पूनम कुमारी, आशा कुमारी, रीना कुमारी, रुचि कुमारी, अनामिका कुमारी, तुलसी कुमारी, मधु कुमारी, स्वीटी कुमारी, अर्चना कुमारी, कल्याणी कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, सृष्टि कुमारी व महासंघ गोप गुट के संजय कुमार भागलपुरी समेत अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है