कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां स्थित कैलाशपुरी मंदिर में शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर माता बिषहरी मंदिर में दूध लावा चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हल्की बारिश के बाद भी श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने लगे थे. पूजा को लेकर जोल्हनियां-किशनपुर सड़क में पांच घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही. कैलाशपुरी मंदिर का अपना ऐतिहासिक प्राचीन इतिहास रहा है. कहा जाता है कि यहां स्थापित माता बिषहरी की प्रतिमा हजारों साल पुरानी है. यहां दशकों से सावन मास शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता और माता बिषहरी के साथ नर्मदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से की जाती है. मान्यता है कि जो लोग यहां आकर माता बिषहरी की पूजा अर्चना करते हैं वो और उनके परिजनों पर नाग देवता खुश होता है और उन्हें सर्प दंश का भय नहीं रहता है. ऐसे श्रद्धालुओं पर नाग देवता का असीम कृपा होता है. यही कारण है कि आज के इस बदलते परिवेश में भी इस मंदिर के प्रति लोगों का आस्था और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है. इधर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मेला समिति सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग विधि व्यवस्था में लगे रहे. श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद, शीतल पेयजल सहित अन्य सुविधाएं बहाल किया गया था. मेला सचिव सुनील कुमार पासवान, सरपंच शिवशंकर मंडल, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, डीलर सीताराम पासवान, महेश पासवान, नवल किशोर चौधरी, श्रवण चौधरी, राजकुमार चौधरी, गोविंद कुमार चौधरी, सदानंद साह, राजकुमार निराला, डॉ संजय गुप्ता, जिला प्रशासन द्वारा तैनात दंडाधिकारी विजय कुमार यादव एवं पुलिस बल सक्रिय रहे. मेला पहुंचे पिपरा विधायक रामविलास कामत एवं सदर एसडीएम सह मेला अध्यक्ष इंद्रवीर कुमार ने कहा कि कैलाशपुरी मेला को सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है