वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर के चर्चित दवा व्यवसायी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की बुधवार रात को हुई हत्या पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने शोक व्यक्त किया. वहीं विधायक ने शुक्रवार को बलराम केडिया के आवास पर जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की. विधायक ने भागलपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं इस केस में स्पीडी ट्रायल कर अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की. वहीं पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने हेतु भी निर्देशित किया. विधायक ने पत्र में लिखा है कि इस हत्या ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. व्यापारी वर्ग व आम लोगों के बीच दहशत है. घटना स्थल से कोतवाली थाना की दूरी महज 200 मीटर है. घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर ततारपुर थाना पड़ता है. पुलिस की गश्ती नहीं के बराबर होती है. घटना स्थल वाली गली भी काफी संकीर्ण है. शाम ढलते ही इस गली में नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. इससे प्रतीत होता है कि उनमें पुलिस प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है