13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

102 वां चार दिनी राज्यस्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 102 वां राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नगर भवन में प्रारंभ हुआ.

मधुबनी. जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 102 वां राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नगर भवन में प्रारंभ हुआ. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, डीडीसी दीपेश कुमार, एसडीओ सदर अश्विनी कुमार,जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिला में पूर्व में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट हो चुके हैं. खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलें. खेल शारीरिक दक्षता को बढ़ाता है. इसमें अच्छे प्रदर्शन से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नाम रौशन कर सकते हैं. मधुबनी बैडमिंटन संघ द्वारा भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य के 22 जिला से आये 102 प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव कृष्णा नन्द जायसवाल ने कहा कि मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन काफी सक्रिय है. पिछले 38 वर्षो में मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है. जिनका श्रेय मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सहित सभी के पदाधिकारियों को जाता है. इस मौके पर बैडमिंटन संघ के सचिव सुरेश कुमार बैरौलिया, संयुक्त सचिव इंद्रभूषण रमन बमबम, दिलीप झा, अजय धारी सिंह, अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार पंजियार, आदित्य कुमार, राहुल पंजियार, कल्याणी कुमारी, प्रियरंजन कुमार, पीयूष कुमार, शिवम् कुमार, अयान अली, यशवर्धन, अनिकेत, राजवंश मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें