26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सदस्यीय जांच कमेटी गठित जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की मौत को लेकर हंगामा

आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की मौत को लेकर हंगामा अस्पताल की स्वास्थ्य परिसेवा प्रभावित संवाददाता, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार रूम से एक जूनियर महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया है. कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. शुक्रवार सुबह की इस घटना से आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सनसनी फैल गयी. अस्पताल में जूनियर डॉक्टर का शव मिलने को लेकर अस्पताल परिसर में तनाव है. वहीं, इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के उत्तेजित छात्रों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए प्रिंसिपल का घेराव किया. पूरे मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा 11 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. इस बीच, यहां के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में हड़ताल की घोषणा कर दी है. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (डीआइएसओ) की ओर से हड़ताल की घोषणा की गयी है. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई है. ज्ञात हो कि मृत महिला डॉक्टर अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी थी. वह गुरुवार रात ड्यूटी पर थी. शुक्रवार सुबह उसका शव सेमिनार रूम से बरामद किया गया. शरीर पर चोट के कई निशान थे. डॉक्टर के दोस्तों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. छात्रों का आरोप है कि महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म भी किया गया. रात नौ बजे तक चला पोस्टमार्टम, मौजूद रहे परिजन भी: उधर, अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों की मांग पर मृतका के पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया था. इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अपूर्वा विश्वास, एसोसिएट प्रो डॉ रीना दास सह एनआरएस मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रो डॉ मलय बनर्जी भी शामिल रहे. साथ ही मृत छात्रा के पोस्टमार्टम के दौरान छात्रों के प्रतिनिधि उक्त जांच कमेटी के सदस्य और मृतका के परिजन भी उपस्थित थे. पोस्टमार्टम रात करीब नौ बजे तक चला. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गयी. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव नहीं सौंपा गया. शव को सीधे सोदपुर स्थित उसके आवास पर पुलिस की निगरानी में ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें