अतरी. बेलसर गांव के महादलित टोले में डायरिया फिर पांव पसारने लगा है. इस संबंध में वार्ड सदस्य मोहन चौधरी ने बताया कि गुरुवार की रात राजकुमार मांझी की पत्नी कांति देवी, पुत्र पंकज कुमार, अनिल कुमार व अमृत कुमार को उल्टी-दस्त होने लगा, जिसे गांव वालों के सहयोग से सीएचसी अतरी भेजा गया, जो सभी स्वस्थ होकर शुक्रवार को घर लौटे. वहीं संदीप मांझी की पत्नी व दो जुड़वां बच्चों को लेकर परिजन ग्रामीण चिकित्सक के पास लेकर गये, जहां एक डेढ़ वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. संदीप मांझी अपनी पत्नी व एक बच्चा को गया अस्पताल ले गया है, जिसकी जानकारी अभी नहीं है. शुक्रवार की शाम को हरेंद्र मांझी अपने सात वर्षीय लड़का को सात वर्षीय लड़का सीएचसी अतरी ले गया है. इस संबंध में अतरी सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि पीड़ित सभी रोगी स्वस्थ होकर घर चले गये. लेकिन, इधर-उधर जो लोग ले जाता है. इसी कारण कैजुअल्टी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है