Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को सड़क पर उतरे. प्लांट के अंदर व बाहर प्रदर्शन किया. कहा कि लगभग 7.5 साल से वेज रिवीजन अधूरा है, 3.5 साल का एरियर सहित अन्य मांगें लंबित है. प्रदर्शन करने वालों में कर्मियों के साथ-साथ प्लांट के ठेका मजदूर व बीएसएल से रिटायर कर्मी भी शामिल थे.
जल्द पूरी होगीं मांगे
प्लांट के बाहर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले इस्पात भवन व प्लांट के अंदर गोलचक्कर के पास इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के बैनर तले कर्मियों व ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन किया. दोनों स्थानों पर यूनियन नेताओं ने जल्द से जल्द से कर्मियों, ठेका मजदूरों व रिटायर कर्मियों की मांगों को पूरा करने की बात कही.
कर्मियों में घोर निराशा: रामाश्रय
एटक ने नया मोड़ से जुलूस निकालकर कर इस्पात भवन पर प्रदर्शन किया. यूनियन के महामंत्री रमाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान में बीएसएल के कर्मियों में काफी निराशा है. सभी के सभी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. 7.5 साल का लंबित एरियर का सवाल हो या पर्क्स का या ग्रेच्युटी सीलिंग का मजदूरों में काफी निराशा है.
बीस सूत्री मांग पत्र सौंपा
यूनियन की ओर से बीस सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में अबू नसर, सतेंद्र कुमार, भारत भूषण, गोरी कुमार, रफतुलाहा, नन्हे, राजीव रंजन, कृष्णा राम, एसबी सिंह, राजीव, बीरेंद्र तिवारी, एचजी राय, आरएस डे, आरआर दास, एम बिंदानी आदि शामिल थे.
आक्रामक रूख अपना रहा प्रबंधन: बीडी प्रसाद
प्लांट गोलचक्कर के पास इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन स्थाई व ठेका मजदूरों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते जा रहा है. एमओयू के लगभग तीन साल होने के बावजूद भी मजदूरों के लिए ना तो वेतन समझौता करने के लिए तैयार है और नहीं तो 39 माह का एरियर देने के लिए तैयार है. 20 हजार से भी ज्यादा ठेका मजदूर प्लांट में काम करते हैं. लेकिन, ठेका मजदूर वाजिब मजदूरी से भी वंचित है. प्रदर्शन की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने की. संगठन सचिव आरके गोरांई, देव कुमार ने भी संबोधित किया.