Mainiya Samman Yojana: महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी ने शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही, सहरिया व बाराडीह पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आवेदन की प्रक्रिया सरल बनाने व शत-प्रतिशत महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व सीओ अभिषेक कुमार को दिया.
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
शिविरों में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत हेमंत सोरेन सरकार झारखंड की सरकार 21 से 50 वर्ष तक की हर गरीब महिला को प्रति माह एक हजार रुपया प्रोत्साहन के रूप में देगी. पूर्व में ऑनलाइन निबंधन करने का प्रावधान किया गया था. परंतु सर्वर की समस्या को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने ऑफलाइन फार्म जमा लेने का निर्देश दिया है.
19 अगस्त तक भेजी जायेगी राशि
उन्होंने आगे कहा कि, योग्य लाभुक के बैंक खाते में 19 अगस्त तक राशि भेजी जायेगी. आवेदन फार्म के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता व राशन कार्ड की छाया प्रति जरूर शामिल करें. इसके साथ ही, योजना में अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. योजना में लापरवाही हुई तो अधिकारी व कर्मी दंडित होंगे.
कार्यकम्र में ये रहे मौजूद
मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, पंसस बबिता देवी, महबूब आलम, नूरजहां, मुखिया रेशमी देवी, पूर्व मुखिया डाॅ लालजी महतो, झामुमो प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, युवा नेता अंनु खान, अफताब आलम, अविनाश कुमार, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार, नरेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
Also read: मंईयां सम्मान योजना से 50 लाख महिलाएं होंगी आच्छादित, पहले दिन आए 2582 आवेदन