17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहानी-नाटक से नये-नये शब्द सीखते हैं विद्यार्थी : प्राचार्य

जीजीपीएस चास में हिंदी हास्य नाट्य प्रतियोगिता आयोजित, छात्र-छात्राओं मज़ेदार लघु कहानियों की प्रस्तुति से खूब हंसाया

बोकारो. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल चास में शुक्रवार को हिंदी हास्य नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी कहानी-नाटक के माध्यम से नए-नए शब्द सीखते हैं और भाषा कौशल में रचनात्मकता ढंग से सोचने की क्षमता को बढ़ाते है. प्राइमरी विंग की समन्वयक मुनमुन कर्मकार, सह समन्वयक उषा कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों की भाषा-कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती है. बच्चों के विश्लेषणात्मक विकास में मदद करती है. प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग के चौथी व पांचवीं कक्षा के छात्रों ने में भाग लिया. छात्र-छात्राओं मज़ेदार लघु कहानियों की प्रस्तुति से खूब हंसाया. प्रतियोगिता में चारों सदनों के प्रतिभागियों ने विभिन्न कहानियों को प्रस्तुत किया. उनमें सर्वप्रथम वर्तमान स्थिति में एक मूर्खों का गांव था. पढ़ा-लिखा कोई नहीं था. उनको दो सौ रुपये में अंग्रेजी घोल कर पिलाने का वादा कर बेवकूफ बना कर चला गया. दूसरी हिंदी नाट्य में शरारती बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए प्रस्तुत किया गया. सरकारी स्कूल के बदलते स्वरूप को सुंदर ढंग से बच्चों ने प्रस्तुत किया गया. हर कहानी की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को हंसने पर विवश कर दिया. बच्चे भी उत्साहित दिखे.

आरंभ द बिगिनिंग प्रीस्कूल में मनाया गया फ्रेंडशिप डे

बोकारो.

बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आरंभ द बिगिनिंग प्रीस्कूल में शुक्रवार को फ्रेंडशिप डे मनाया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने एक-दूसरे को बैंड बांधा. निदेशक सोनम वैभव ने कहा कि दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे व्यक्ति खुद की मर्जी से चुनता है. एक अच्छा दोस्त आपका जीवन बदल सकता है. वह हर दुख-सुख में आपके साथ खड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि करवाने का हमारा उद्देश्य बच्चों में दोस्ती के गुणों का विकास करना है. मौके पर अनिता, नीलू, सोनाली, साक्षी सहित अन्य शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें