गिरिडीह. बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को वंदना सभा में सम्मान समारोह का हुआ. विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा व प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि सत्र 2023-24 में भारत सरकार की ओर से गिरिडीह में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के दो बच्चे प्रियांशु कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा का चयन इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के तहत हुआ है. दोनों बच्चों को भारत सरकार की ओर से 10000 रुपये दी जायेगी. यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है. इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक को भी सम्मानित किया गया. इंस्पायर मानक पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है. इस योजना में जिला स्तर से चयनित बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले सकेंगे, जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे उन्हें नकद पुरस्कार के साथ-साथ विदेश यात्रा भी करायी जायेगी. अजीत मिश्रा, सविता पांडेय, सुजाता प्रसाद, राजेंद्र लाल बरनवाल व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है