गिरिडीह. डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शुक्रवार को यूकेजी के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ ब्लू डे मनाया. कक्षाओं को नीले रंग की थीम के अनुसार सुंदरता से सजाया गया. बच्चे नीली पोशाक में अपनी मासूमियत और सुंदरता का अनोखा संगम प्रस्तुत किया. इस मौके पर बच्चों द्वारा उपयोग किये गये प्रॉप्स भी थीम के साथ पूरी तरह से मेल खा रहे थे, जिससे आयोजन और भी खास बन गया. स्कूल के प्राचार्य ओपी गोयल ने इस अवसर पर बच्चों से मिलकर उनकी मासूमियत और उत्साह की सराहना की. श्री गोयल ने शिक्षकों और अभिभावकों के समर्पण और सहयोग की सराहना की. कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, बल्कि उनके मन में विद्यालय के प्रति लगाव व प्रेरणा भी बढ़ती है. इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका पूजा सिन्हा और स्मिता डे का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है