कसमार. वन सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वन विभाग ने रांची में आयोजित 75वें वन महोत्सव के दौरान बोकारो जिले के कसमार, पेटरवार, जरीडीह व गोमिया आदि प्रखंडों की विभिन्न वन सुरक्षा समितियों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. इनमें पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उतासारा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष हुबलाल महतो को 10 हजार रुपये का चेक व धोती देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा कसमार प्रखंड वन सुरक्षा समिति सह पाड़ी वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गंगाधर महतो, डाभाडीह वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नकुल मुंडा, जरीडीह प्रखंड स्थित रोरिया वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नंदलाल महतो व गोमिया के विजय कुमार गुप्ता भी सम्मानित होने वालों में शामिल हैं. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को सम्मानित किया. इधर, केंद्रीय वन-पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश महतो ने सभी सम्मानित होने वालों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से उनका मनोबल व उत्साह बढ़ेगा. मौके पर पेटरवार वन प्रक्षेत्र के वनपाल सुरेश टुडू, तौहीद अंसारी, वनकर्मी देवनाथ महतो आदि भी मौजूद थे.
परसाबेड़ा में हरिमंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का उद्घाटन
बोकारो.
बेहतर झारखंड सामाजिक संस्था के संस्थापक विवेक सिंह ने शनिवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के परसाबेड़ा गांव में हरिमंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के अनुरोध पर बेहतर झारखंड सामाजिक संस्था ने हरि मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया था. जिसका काम पूरा होने पर ग्रामीणों ने मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से इस प्रकार के काम कई गांवों में चलाए जा रहे हैं. उमौके पर अजीत कुमार, राकेश कुमार मधु, श्याम प्रकाश सिंह, निवारण महतो, लालबाबू सिंह, जयलाल महतो, निधि कुमारी, सत्यनारायण महतो, श्रीकांत महतो, विनोद बिहारी महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है