11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश की घटना के खिलाफ निकाली रैली

कट्टरपंथियों के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी

आसनसोल. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किये जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच की ओर से गिरजामोड़ से आश्रम मोड़ तक एक विशाल रैली निकालकर विरोध जताया गया. रैली गिरजामोड़ से कॉरपोरेशन मोड़, राहालेन होते हुए आश्रम मोड़ पहुंचकर समाप्त हो गयी. रैली में हिंदू जागरण मंच के आसनसोल सह संयोजक अमित सरकार, भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, प्रदीप सिंह, देवतनु मखर्जी, इंद्रनील घोष, आशा शर्मा, अरिजीत राय सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे. अमित सरकार ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से छात्र यूनियन कोटा आंदोलन कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि आंदोलन के दौरान बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने वहां रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार किया है. कइयों को मार दिया गया है. महिलाओं पर अत्याचार किया गया. उनके घरों मे तोड़फोड़ करने से लेकर आग लगाने तक का काम किया है. मजबूरन अपनी जान बचाकर बांग्लादेश से हिंदू भारत में प्रवेश करने के लिए बीएसएफ जवानों व अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए हिंदू जागरण मंच के बैनर तले आसनसोल के करीब पांच हजार से अधिक लोग सड़क पर उतरे हैं, बांग्लादेश के जिहादी कट्टरपंथियों को यह समझाने और बताने के लिए कि वे बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें. वरना हिंदू जागरण मंच अपने इस आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जायेगा. वहीं इस रैली में मौजूद भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि यह काफी शर्मनाक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें