17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा समूह से जुड़ा वारंटी अफसर आठ साल बाद कोलकाता से फिर गिरफ्तार

दुर्गापुर पुलिस टीम ने कोलकाता के बागुईहाटी के एक होटल से दबोचा

दुर्गापुर. सारधा समूह से जुड़े चिटफंड घोटाले के सिलसिले में उसकी अनुषंगी कंपनी के वारंटी अफसर को आठ वर्ष बाद फिर कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया. दुर्गापुर पुलिस टीम ने कोलकाता के बागुईहाटी थाना क्षेत्र के एक होटल से आरोपी मनोज कुमार नागेल को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ बंगाल के घाटाल, चंद्रकोना और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर थानों में कई मामले चल रहे हैं. कोलकाता से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम दुर्गापुर ले आयी और शुक्रवार को आरोपी मनोज को यहां दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से फिलहाल उसे दुर्गापुर महकमा जेल भेज दिया गया है. आरोपी मनोज दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप के सेकेंडरी इलाके का निवासी है. आरोपी के खिलाफ सेबी केस नंबर 01/24 आइपीसी की धारा 24(2) 27ऑफ द सेबी एक्ट,1992 और सेबी केस नंबर 73/2017 के तहत मामले दर्ज हैं. स्पेशल कोर्ट-कोलकाता से आरोपी मनोज नागेल के नाम वारंट जारी हुआ था, स्पेशल कोर्ट की अपील पर दुर्गापुर अदालत से भी उसके नाम वारंट जारी हुआ था. उसके बाद दुर्गापुर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया. फिर उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. जहां से उसे फिलहाल दुर्गापुर महकमा जेल भेज भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2013 में सारधा समूह से जुड़े चिटफंड घोटाले को लेकर खूब हंगामा हुआ था. उक्त समूह पर राज्य के विभिन्न जिलों में निवेशकों का कई सौ करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगा था. मामले में राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद राज्य के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों व अफसरों पर कार्रवाई शुरू की. उस दौरान सारधा समूह के सीईओ सुदीप्त सेन, देवयानी मुखोपाध्याय के साथ उक्त समूह की दुर्गापुर आधारित सहायक कंपनी के तत्कालीन निदेशक मनोज कुमार नागेल को भी गिरफ्तार किया गया था. तीन साल जेल में रहने के बाद आरोपी मनोज कुमार वर्ष 2016 में जमानत पर रिहा हो गया था. तब से वह फरार था. बंगाल की कई अदालतों में आरोपी मनोज कुमार नागेल पर और भी कई मामले चल रहे हैं. कोर्ट ने आरोपी मनोज कुमार के नाम पर सर्च वारंट जारी किया था. तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी. करीब आठ साल बाद गुप्त सूचना पर दुर्गापुर पुलिस टीम ने आरोपी को कोलकाता के बागुईहाटी थाना क्षेत्र के एक होटल से दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें