17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंघारन एवं अजय नदी को बचाने के लिए बीडीओ ऑफिस के बाहर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में धरना

ग्रीन ट्राइब्यूनल में मामला दायर करने की धमकी

जामुड़िया. जामुड़िया की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सिंघारन नदी एवं अजय नदी को दोहन से बचाने के लिए शुक्रवार को भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने बहादुरपुर स्थित बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा नेता सह आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सिंघारन नदी को बचाने के लिए अब जनता ने खुद आंदोलन शुरू कर दिया है .उन्होंने एक वर्ष पूर्व जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक प्रशासनिक अधिकारियों को सिंघारन नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन किया था, तथा ऐलान किया था कि अगर इस दिशा में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आगामी दिनों वृहद आंदोलन किया जायेगा. धरने को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जब जामुड़िया ब्लॉक डेवलपमेंट कार्यालय से कोई समुचित जवाब नहीं मिला तो शुक्रवार को कार्यालय का घेराव किया गया. श्री तिवारी ने कहा कि जामुड़िया के कुछ उद्योगपति नदी की हत्या कर रहे हैं. अपने आर्थिक लाभ के लिए उद्योगपति नदी को खा जा रहे है. यहां की फैक्टरी में स्थानीय लोगों को काम ना देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. यहां के लोगों को फैक्टरी मालिक केवल रोग दे रहे हैं जिसके कारण लोगों को अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जामुड़िया के उद्योगपति स्वयं हजारों करोड़ का रोजगार कर रहे है और स्थानीय लोगों को केवल बीमारी दे रहे हैं. इसके बाद भी अगर हालात नहीं सुधरे तो भाजपा कानून के दायरे में रहते हुए जो भी करना होगा वह करेगी. लेकिन किसी भी कीमत पर जामुड़िया के प्राकृतिक संतुलन को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा. श्री तिवारी ने कहा कि 10 दिनों के अंदर प्रशासन द्वारा सिंघारन व अजय नदी को बचाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किया गया तो पर्यावरणविदों द्वारा फिर से नदी का दौरा कराया जायेगा. वहीं इसके बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो हाइकोर्ट के ग्रीन ट्राइब्यूनल में मामला दायर किया जायेगा. आगामी 12 तारीख को सभी फैक्टरियों द्वारा किये जा रहे अवैध कार्यों का पूरा ब्यौरा तथ्य सहित पेश किया जायेगा. उन्होने कहा कि भाजपा का यह आंदोलन जामुड़िया के लोगों के हित में है. तृणमूल कांग्रेस अपना रुख साफ करे कि वे लोग अन्याय करने वालों के साथ हैं या आम जनता के साथ.

इस दौरान भाजपा के मंडल सभापति बृजमोहन पासवान, रमेश घोष, ओबीसी मोर्चा के अमिताभ गोराई, गौतम मंडल, विक्की चौरसिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

नहीं मिली है कोई शिकायत

दूसरी और इस बारे में जामुड़िया पंचायत समिति की अध्यक्ष इंदिरा बाद्यकर ने कहा कि अब तक किसी ने भी इस क्षेत्र में नदियों पर अतिक्रमण करने को लेकर उनके पास कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है .अगर ऐसा हुआ तो जरूर जो भी उचित कार्रवाई है वह की जायेगी . फिलहाल इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बीएलओ को देखने के लिए कहा है. उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी. उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी नदी पर अतिक्रमण करने का अधिकार नहीं है, और अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं जामुड़िया के ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी अरुणलोक घोष ने कहा कि फिलहाल इस बारे में उनके पास कोई निश्चित जानकारी नहीं है कि सरकारी जमीन या नदी पर अतिक्रमण किया गया है, लेकिन अगर ऐसी कोई बात सामने आती है तो जरूर उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर किसी के पास भी नदी पर अतिक्रमण करने उसके बहाव को बदलने या उसे अपने क्षेत्र की सीमा के अंदर घुसाने का अधिकार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें