रांची. नाग पंचमी पर शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न मंदिरों व घरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. महिलाओं ने प्रात: स्नान-ध्यान कर पूजा की थाली सजायी और लावा, दूध, खीर रखकर पूजा-अर्चना की. सुख-समृद्धि की कामना की गयी. कई श्रद्धालुओं ने घरों के बाहर नागदेवता की चित्र उकेरी. इस अवसर पर पहाड़ी मंदिर में स्थित नागराज मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी. श्रद्धालुओं ने दूध, लावा अर्पित किये.
नाग देवता से भक्तों ने लिया आशीर्वाद
पहाड़ी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप सपेरे भी उपस्थित थे. भक्तों ने नागराज के दर्शन किये और दान दिया. कई भक्तों ने माथे पर त्रिपुंड के अलावा नागराज की आकृति भी बनवायी.बाल कांवरियों के बीच ड्रेस और कांवर का वितरण
इधर, शिव बारात आयोजन महासमिति ने शुक्रवार को भी बच्चों के बीच ड्रेस, कांवर, लोटा और पूजन सामग्री का वितरण किया. समिति बाल कांवर यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, वित्त प्रभारी राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, राजकुमार तलेजा, दीपक नंदा, राजीव वर्मा, उर्मिला चौधरी, स्वीटी गुप्ता, अर्चना मिर्धा, स्वप्ना चटर्जी, संजना शर्मा, खुशबू गुप्ता, मीरा गुप्ता, शुभाशीष चटर्जी, पंकज चौधरी, रीता दुबे, रंजीता पांडेय, राखी कौर, अमन सिंह, गोविंद कुमार, मुरारी मंगल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है