16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज चुकाने के लिए बकरिया गैंग ने लूटे थे पांच बैंक, दो गिरफ्तार

पटना पुलिस ने दुल्हिन बाजार के पीएनबी समेत पांच बैंकों में लूटपाट करने वाले बकरिया गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है. वहीं, पीएनबी से लूटे गये 20़ 48 लाख रुपये में से 2.28 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.

संवाददाता, पटना : पटना पुलिस ने दुल्हिन बाजार के पीएनबी समेत पांच बैंकों में लूटपाट करने वाले बकरिया गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है. वहीं, पीएनबी से लूटे गये 20़ 48 लाख रुपये में से 2.28 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. इसके अलावा दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 2.28 लाख रुपये, 13 मोबाइल, एक टोपी व काला बैग बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों में शाहपुर थाने के सिकंदरपुर का सरगना घनश्याम भारती और शत्रुघ्न कुमार शामिल हैं. वहीं, गैंग का मुख्य संचालनकर्ता संतोष उर्फ बकरिया, उदय कुमार समेत अन्य आरोपित अब भी फरार हैं. शुक्रवार को सिटी एसपी पश्चिम एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि जमीन कारोबारी घनश्याम गिरि ही इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है. घनश्याम गिरि, संतोष बकरिया समेत पांच पार्टनर मिलकर जमीन का कारोबार करते हैं. घनश्याम पर कर्ज काफी थी. बकाया पैसे को लेकर अन्य पार्टनर दबाव बना रहे थे. इसके बाद उसने संतोष बकरिया के साथ मिलकर प्लान बनाया और एक के बाद एक बैंक लूट को अंजाम देने लगे. संतोष पुराना अपराधी है. उस पर फुलवारी, दानापुर लूट, छिनतई, हत्या के प्रयास के चार केस दर्ज हैं.

प्रेमिका के घर से मिले लूट के दो लाख रुपये

धनश्याम के खिलाफ रूपसपुर में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. घनश्याम की निशानदेही पर संतोष उर्फ बकरिया की प्रेमिका के घर पुलिस ने छापेमारी की और वहां से दो लाख रुपये बरामद किये. जांच में यह बात आयी कि लूट के कुछ रुपये से संतोष और घनश्याम ने बकाया चुकता किया. वहीं लाखों रुपये उसने जमीन में निवेश कर दिया. इसके अलावा कुछ रुपये उसने अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा रखे हैं. सिटी एसपी ने कहा कि घनश्याम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

बिहटा से बरबीघा तक बैंक लूट

सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि तीन जुलाई को बिहटा के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, 15 जून को बिहटा के ही एक्सिस बैंक, 21 जून को धनरुआ एक्सिस बैंक, एक जुलाई को बरबीघा के एक्सिस बैंक में 25 लाख और फिर दुल्हिन बाजार में पांच अगस्त को 20 लाख रुपये से अधिक की लूट की थी. घनश्याम ने संतोष कुमार उर्फ बकरिया के साथ बैंक लूटने का प्लान बनाया. घनश्याम ने इसमें अपने साथी शत्रुघ्न कुमार को रखा और लूट की साजिश रच दी.

हर लूट में एक मोबाइल नंबर मिला कॉमन

घटना से पहले शत्रुघ्न ने सभी अपराधियों के लिए फर्जी सिम का जुगाड़ किया था. पीएनबी बैंक लूट के बाद एसआइटी, एसटीएफ, डीआइयू, तकनीकी अनुसंधान, डायल 100 की टीम सभी बैंक लूटकांडों की जांच कर रही थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान में पाया कि हर घटना में एक नंबर कॉमन आ रहा है. इसके बाद उस नंबर की जांच शुरू हुई, तो घनश्याम का नाम सामने आया. पुलिस ने घनश्याम से पूछताछ की, तो उसने इसमें शामिल होने से इन्कार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शत्रुघ्न को उठाया, तो उसने घनश्याम के मास्टरमाइंड होने के बात कही. शत्रुघ्न की निशानदेही पर पुलिस ने घनश्याम को भी गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीण इलाके के बैंक को करता था टारगेट

जांच में यह बात आयी कि हर लूट की घमें यह गिरोह नया मोबाइल और नया सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था. घटना के बाद सिम और मोबाइल दोनों बदल देता था. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह हमेशा ग्रामीण इलाके के वैसे बैंक को टार्गेट करता था, जो फर्स्ट फ्लोर पर हों.

मंटू शर्मा समेत दो लोगों की हत्या में भी फरार है बकरिया

प्रॉपर्टी डीलर राजीव शर्मा उर्फ मंटू शर्मा और उसके पिता सुधीर शर्मा हत्याकांड में भी संतोष उर्फ बकरिया फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें