मुजफ्फरपुर. कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने वाले बिंदालाल गुप्ता के केस में आरोपी नंदलाल राम की अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को जिला जज ने सुनवाई की. उन्होंने अग्रिम जमानत पर सुनवाई के लिए संचिका को एडीजे 11 के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया. अब 14 अगस्त को सुनवाई होगी. इससे पूर्व भी तीन आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी पर जिला जज ने सुनवाई की थी. इसके बाद तीनाें की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए एडीजे-11 के काेर्ट में स्थानांतरित कर दिया था. बताया गया है कि एक आरोपी इंद्रदेव राम उर्फ पप्पू राम ने 20 जुलाई को तो दो अन्य आरोपियों संजय राम और विशाल कुमार ने एक साथ 25 जुलाई को जिला जज के कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद दोनों मामलों को एडीजे 11 के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था. मामले में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर 13 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है