22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखते-देखते आसमान पर चढ़ गया सोना, चांदी दो दिन में 2,500 रुपये महंगी

Gold Rate: कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79 रुपये की गिरावट के साथ 69,625 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 79 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,625 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार और देश के घरेलू मांग में आई तेजी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमत देखते-देखते ही आसमान पर चढ़ गई. वहीं, चांदी पिछले दो दिनों में करीब 2,500 रुपये महंगी हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 9 अगस्त 2024 को सोने का भाव 1,100 रुपये मजबूत होकर 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. गुरुवार के कारोबारी सत्र में बिना किसी बदलाव के सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछलकर 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. गुरुवार को चांदी 1,100 रुपये मजबूत होकर 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इन दो दिनों के दौरान चांदी करीब 2,500 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोना हुआ महंगा

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और बॉन्ड यील्ड के मजबूत होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख की वजह से सोने की कीमत में बढ़ोतरी आई है. कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा लगातार तीसरे महीने सोने की खरीद से परहेज किए जाने के बावजूद भी इस धातु में तेजी आई.

वायदा कारोबार में सोना सस्ता

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79 रुपये की गिरावट के साथ 69,625 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 79 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,625 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 17,588 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,460.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.

इसे भी पढ़ें: आपके पर्स में पड़ा 500 का नोट कहीं नकली तो नहीं? आरबीआई ने बताई पहचान के टिप्स

वायदा बाजार में चांदी भी गिरी

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 13 रुपये की गिरावट के साथ 80,600 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 27,855 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.66 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी हिल्सा के लिए तरसेगा बंगाल? शेख हसीना तख्तापलट के बाद आयात बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें