13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manish Sisodia ने जेल से बाहर आते ही बीजेपी को घेरा, कहा- हमने देखा कि ओलंपिक में क्या हुआ

मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही बीजेपी पर कटाक्ष किया. विनेश फोगट मुद्दे उन्होंने कहा कि हमने देखा कि ओलंपिक में क्या हुआ.

Manish Sisodia News: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल ईमानदारी के प्रतीक, उनके काम को बदनाम करने की साजिशें रची जा रही हैं. मुझे सात-आठ महीने में न्याय मिलने की उम्मीद थी, लेकिन 17 महीने लग गए. अंत में सत्य की जीत हुई. अगर विपक्षी नेता तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो अरविंद केजरीवाल 24 घंटे में जेल से बाहर आ जाएंगे. सिसोदिया डीडीयू मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.

आगे मनीष सिसोदिया ने कटाक्ष किया और विनेश फोगट मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- उन्होंने आपके नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, हमने देखा कि ओलंपिक में क्या हुआ. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तानाशाही को कुचलने के लिए संविधान की शक्ति का इस्तेमाल किया.

व्यापारियों को फर्जी मामलों में सलाखों के पीछे डाला गया : मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में देखा कि व्यापारियों को फर्जी मामलों में सलाखों के पीछे डाला दिया गया है. वो भी केवल इसलिए कि उन्होंने बीजेपी को चंदा नहीं दिया. यह सब देखकर बहुत पीड़ा हुई.

Read Also : सुबह पत्नी के साथ चाय पीने के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले शनिवार को राजघाट जाकर मनीष सिसोदिया ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले, सिसोदिया ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान, ‘आप’ सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी तथा सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई नेता उनके साथ नजर आए.

केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे: सिसोदिया

हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सिसोदिया ने कहा कि भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि भगवान हनुमान की कृपा से पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें