26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-12- बाढ़ की तैयारियों के मद्देनजर डीएम व एसपी ने की रामरेखा घाट समेत अर्जुनपुर का निरीक्षण

बाढ़ की तैयारियों के मद्देनजर डीएम व एसपी ने की रामरेखा घाट समेत अर्जुनपुर का निरीक्षण

10 अगस्त- फोटो-9- निरीक्षण करते डीएम व एसपी बक्सर. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने शनिवार को बाढ़ के मद्देनजर की तैयारियों के मद्देनजर रामरेखा घाट, जहाज घाट व अर्जुनपुर का निरीक्षण की. इस दौरान डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कटाव स्थल निरोधात्मक कार्य करें तथा बांध का अपने स्तर से सतत निगरानी रखेंगे. डीएम ने कहा कि गंगा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी के मद्देनजर बक्सर के घाटों पर सतत निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है. निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि घाटों के किनारे सैंड बैग रखवाना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नाव परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निगरानी रखने को कहा. जिला प्रशासन के द्वारा बाढ पूर्व तैयारियों के अंतर्गत सभी कार्रवाई यथा आश्रय स्थल, सम्पूर्ति पोर्टल का अद्यतीकरण, सामुदायिक किचेन, पेयजल, पशुओं के लिए चारा आदि एवं मानव एवं पशु के लिए सभी आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा बक्सर के जिलावासियों से अनुरोध किया गया कि बाढ़ के प्रति सर्तक रहेंगे तथा अपने बच्चों को नदी के किनारे जाने से परहेज करेंगे. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें