सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, दुर्घटना के शिकार हो रहे राहगीर
जमशेदपुर :
बर्मामाइंस बाजार से टाटा स्टील के एनएमएल गेट के बीच सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. सड़क पर करीब डेढ़ फीट गहरा और 3 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्मामाइंस पुराना थाना से एनएमएल गोलचक्कर के बीच बरसात में जल-जमाव से राहगीरों की परेशानी और बढ़ जाती है. सड़क के बीचों बीच बड़ा गड्ढा होने की वजह से वाहन चालक अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.भाजमो नेताओं ने सड़क की स्थिति का लिया जायजा
भारतीय जनतंत्र मोर्चा युवा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एवं भाजमो बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दुर्गा राव ने बर्मामाइंस बाजार स्थित टाटा स्टील एनएमएल गेट के समीप सड़क की बदहाल स्थिति का जायजा लिया. नेताओं ने सड़क की बदहाल स्थिति से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को अवगत कराया. इसके बाद श्री राय के निर्देश पर टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों ने सड़क का मुआयना किया और जल्द ही सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है