अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में सक्रिय एक साइबर अपराधी को अमौर पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार साइबर अपराधी मो आशिफ साकिन नेमुआ, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. वह अमौर थाना कांड संख्या 131/24 का फरार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त रहा है. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस अधिकारियों की टीम में शामिल पुअनि दिव्य प्रकाश, पुअनि संजीत कुमार, पुअनि शिशुपाल कुमार, पुअनि कमल कुमार, सअनि विरेन्द्र कुमार सिंह, सअनि उपेन्द्र कुमार, ग्रामीण पुलिस शंकर यादव उर्फ मुन्ना यादव ने नेमुआ गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि विगत 24 मार्च को साइबर अपराधी छपरैली गांव निवासी डोमर विश्वास के पास दो टच मोबाइल, 43 डूप्लीकेट रबर फिंगर एवं सादे कागज पर अनेक लोगों के आधार कार्ड का नम्बर अंकित पाया गया .पूछताछ के क्रम में डोमर विश्वास ने बताया था कि वे लोग गिरोह बनाकर विभिन्न राज्यों का केवाला डाउनलोड कर उससे लोगों का आधार नम्बर व फिंगरप्रिट हासिल कर फर्जी तरीके से डूप्लीकेट रबर फिंगर प्रिंट बनाकर बैंक खाते से अवैध तरीके से रुपये की निकासी करते हैं. उसके साइबर गिरोह में मो हारून साकिन खमेला, नजीर, आशिफ साकिन नेमुआ सभी थाना अमौर व अन्य कई लोग शामिल हैं. थानध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व 06.05.2022 को फरीदाबाद पुलिस ने अमौर पुलिस के सहयोग फरीदाबाद थाना कांड सं 15/22 के तहत साइबर अपराध के मामले डोमर विश्वास एवं हारून साकिन खमेला, थाना अमौर को गिरफ्तार कर फरीदाबाद लेकर गई थी.करीब छह माह पूर्व दोनों साइबर अपराधी जेल से जमानत पर रिहा होकर अपने घर छपरैली आयाे और पुन: साइबर अपराध की घटना को अंजाम देने के क्रम में पकड़े गये थे. . अमौर थाना के पुअनि संजीत कुमार ने 25.03.2024 को अमौर थाना कांड संख्या 131/24 में मुख्य अभियुक्त डोमर विश्वास सहित चार व्यक्ति को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया था. इसी कड़ी गिरफ्तार अभियुक्त मो आशिफ को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.कांड से जुड़े अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. फोटो. 10 पूर्णिया 9 परिचय-गिरफ्तार साइबर अपराधी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है