हजारीबाग.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. कक्षा दो से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध, चित्रकला व सुलेख प्रतियोगिता हुई. विद्यार्थियों ने दयानंद सरस्वती की देशभक्ति, स्वच्छ-भारत स्वस्थ-भारत, पर्यावरण संरक्षण में हमारी भूमिका, मर्यादा पुरुषोत्तम राम, व्यक्ति के जीवन में देशभक्ति, 2047 का भारत जैसे विषय पर निबंध लिखे. शिक्षक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास एक उत्कृष्ट समाज सुधारक, कवि एवं दार्शनिक थे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्ररित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है