एक लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती में शुक्रवार की देर रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग की चपेट में आकर एक घर सहित उसमें रखी लाखों से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी मणि यादव पिता बालदेव यादव ने बताया कि वह सपरिवार अपने घर में खाना खाकर सो रहे थे. उसी दौरान उनके पड़ोसी द्वारा हो-हल्ला शुरू कर दिया गया कि घर में आग लग गयी है. जल्दी से बाहर निकलो. पड़ोसी द्वारा हो-हल्ला की आवाज सुनकर सपरिवार घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाये. इस दौरान लगी आग की चपेट में आकर घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित नगदी जलकर राख हो गयी. उन्होंने बताया कि आग से लगभग एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग पर परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया समता देवी, मुखिया प्रतिनिधि बेचन सादा, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि रमण कुमार सहित अन्य द्वारा शनिवार की सुबह पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी को ढांढस देते हुए हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने का भरोसा दिलाया. इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया कि एक घर जलने की सूचना उन्हें मिली है. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर उन्होंने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर अविलंब जांच प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित किये जाने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है