12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 19 बालिका वर्ग में देवीपुर व बालक वर्ग में सारवां की टीम विजयी

बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला देवीपुर प्रखंड व देवघर प्रखंड के बीच संपन्न हुआ, जिसमें देवीपुर प्रखंड की टीम 15-6 व 15-2 के अंतर से जीत हासिल की.

वरीय संवाददाता, देवघर.

खेलो झारखंड प्रतियोगिता अंतर्गत जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आरमित्रा जिला विद्यालय के दो अलग-अलग वॉलीबॉल कोर्ट (एक व दो नंबर) पर अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई. बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला देवीपुर प्रखंड व देवघर प्रखंड के बीच संपन्न हुआ, जिसमें देवीपुर प्रखंड की टीम 15-6 व 15-2 के अंतर से जीत हासिल की. वहीं, दूसरी ओर अंडर-19 बालक वर्ग में देवघर व सारवां प्रखंड की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें सारवां की टीम ने देवघर टीम को सीधे सेट में 25-12 व 25-11 से जीत प्राप्त की. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मैच रेफरी की भूमिका दिव्या सिंह, रीमा सिंह, टिंकू कुमार, आसिफ आलम आदि ने निभायी. इस अवसर पर एडीपीओ शिवशंकर प्रभात, आरमित्रा प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य अमित सिंह, डीएसए सचिव आशीष झा, वॉलीबॉल सचिव नवीन शर्मा, आभा मंडल, डॉली कुमारी, सुनीता कुमारी आदि उपस्थित थीं. डीएसए सचिव ने शारीरिक शिक्षकों द्वारा किये गये आयोजन की सराहना की व बेहतर करने को प्रोत्साहित किया.

प्र

तियोगिता के संचालन में निर्भय कुमार यादव, भैया शक्ति सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, संतोष पटेल, मयूरी गुप्ता, प्रवीण यादव, हरिदास कुमार, मस्तराम, शिवनारायण दुबे, राकेश कुमार रंजन, मधुसूदन सिंह, बिक्रम सिंह, चंद्रेश यादव, वृजेश वर्मा, निर्मलेंदु गायन आदि जुटे थे.

——————————————————-

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के जिला स्तरीय हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें