प्रतापपुर. प्रखंड के सिजुआ पंचायत के नावाडीह से सिंगारो जाने वाली कच्ची सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं. सड़क पर अनगिनत गड्ढे बने हैं. जिसमें बारिश का पानी से जलजमाव हो गया हैं. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही हैं. सड़क पर गिर कर कई लोग घायल हो चुके हैं. सड़क पर वाहन फंस जा रहा हैं, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जाता हैं. सड़क कीचड़मय होने से लोगो को पैदल चलना भी दुभर हो रहा हैं. स्कूली बच्चों को सड़क पार करने के दौरान ड्रेस गंदा हो जाता हैं. ममता वाहन गांव में नहीं आती हैं, जिसके कारण गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी होती हैं. सड़क खराब होने के कारण नावाडीह, सिंगारो, मैराग, लोहड़ी समेत अन्य गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. हर रोज कीचड़ से ही लोगो को गुजरना पड़ रहा हैं. ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण रामरतन यादव, मनोहर यादव, बालेश्वर यादव, जमाहीर यादव, गीता देवी, लीला देवी व नीता देवी ने उपायुक्त से सड़क बनाने की मांग, ताकि आवागमन करने में सुविधा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है