जामताड़ा. जिले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में पूर्व विधायक स्व विष्णु प्रसाद भैया की धर्मपत्नी सह समाजसेवी चमेली देवी ने भी अपने समर्थकों के साथ दुलाडीह स्थित नगर भवन में हेमंत सोरेन का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर चमेली देवी ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के बीच केक काटा और उनके बीच मिठाई बांटी. उन्होंने वृद्धा आश्रम पहुंच कर बुजुर्गों के बीच भी मिठाई बांटी. चमेली देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन की ओर से शुरू किये गये मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1000 रुपये आर्थिक सहायता मिलने जा रही है. प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रुपये मिलेंगे. आधी आबादी को मजबूत करने की दिशा में हेमंत सोरेन का यह कदम ऐतिहासिक है. मौके पर रघुनाथ गोस्वामी, रोहित साहू, सुभाष मृद्धा, अभिषेक तिवारी, कुंदन राय, अष्टम महतो, आजाद बाउरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है