जामताड़ा. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की प्रगति की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, डीआइओ संतोष कुमार घोष मौजूद थे. वहीं सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, सीएससी मैनेजर ऑनलाइन जुड़े थे. डीसी ने सभी अधिकारियों से प्रखंड व निकायवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की. कहा कि ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से डिजिटलाइजेशन करें. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि एमएमएमएसवाइ पोर्टल पर अब तक 52907 आवेदनों का ही डिजिटलाइजेशन किया गया है. पेंडिंग आवेदनों को डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है