बेतला. विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार की शाम पलामू किला पर कॉमिक्स जारी किया गया है. बेतला में आयोजित समारोह में विधायक रामचंद्र सिंह व पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने कॉमिक्स का विमोचन किया. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पलामू किला एक राष्ट्रीय धरोहर है. जो चेरो राजवंश के गौरव पूर्ण काल का बखान करता है. उन्होंने कहा कि कॉमिक्स के जरिये पलामू किला के महत्वपूर्ण बातों को बताने का प्रयास किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है. वहीं डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने कहा कि पलामू किला के बारे में अधिक-से-अधिक लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए चेरो समुदाय से जुड़े तथ्यों पर आधारित टूरिस्ट गाइड बनाया जायेगा. इसके लिए 15 युवाओं का चयन किया जायेगा, जिन्हें पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन प्रशिक्षण देगी. बताया गया कि इस काॅमिक्स को बेतला आने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर रेंजर शंकर पासवान, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी पूर्व मुखिया संजय सिंह, मनीष बक्शी, शमशुल अंसारी, सईद अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है