19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नये डीआइ का किया स्वागत

औषधि निरीक्षक के स्थानांतरण होने के पश्चात शनिवार को राजीव एक्का कोडरमा के नये औषधि निरीक्षक के रूप में शनिवार को पदभार ग्रहण किया.

10कोडपी27 : स्वागत करते एसोसिएशन के लोग़ झुमरीतिलैया. औषधि निरीक्षक के स्थानांतरण होने के पश्चात शनिवार को राजीव एक्का कोडरमा के नये औषधि निरीक्षक के रूप में शनिवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होटल रामेश्वरम में औषधि निरीक्षक का स्वागत किया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, सचिव किशोर वर्णवाल, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह खनुजा, संगठन सचिव राकेश कुमार, सह सचिव विशाल मोदी, गुरमीत सिंह छाबड़ा, पुरुषार्थ कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. मौके पर औषधि निरीक्षक ने सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जिले वासियों को उचित मूल्य पर गुणवक्ता पूर्ण दवाई उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. उन्होंने सभी दवा व्यवसायियों को ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्य करने की बात कही. उन्होंने दवा व्यवसायों से अपने दुकान में किसी भी तरह की प्रतिबंधित दवा की खरीद बिक्री नहीं करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने दवा की रख रखाव पर विशेष ध्यान रखने सहित दवा के बिक्री व उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी. वहीं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा. ज्ञात हो कि औषधि निरीक्षक राजीव एक्का रांची वन में पदस्थापित है. जबकि हजारीबाग और कोडरमा में अतिरिक्त प्रभार में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें