केतार थाना क्षेत्र के बी मोड़ से शुक्रवार की दोपहर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पिकअप वाहन पर लदे पांच पशु तथा वाहन को जब्त कर लिया. बाद भी सबको थाने लाया गया. जहां नगरउंटारी एसडीपीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने पिकअप वाहन के चालक एवं पशु ले जा रहे तीन व्यक्ति तथा पशु के मालिक सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की. मिली जानकारी के अनुसार हरिहरगंज के कुछ लोगों ने खरौंधी से दुधारू पशु खरीद कर एक ही पिकअप वाहन में ठूंस कर हरिहरगंज ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में बी-मोड़ के समीप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उक्त वाहन को पकड़ कर थाने ले आया. इधर उक्त पिकअप वाहन एवं पांच पशु को सुरक्षार्थ थाने में रखा गया है. इधर शनिवार को एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया. इसके बाद पशुपालन पदाधिकारी ने उक्त सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच की. सभी पशुओं को स्वस्थ्य बताया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण कुमार रमानी ने बताया कि सभी दुधारू पशु एक ही पिकअप में ठूंस कर ले जाये जा रहे थे. इस कारण पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है